गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे की नृशंस हत्या के मामले में जांच सात दिन में पूरी कर ली जाएगी। शहर पुलिस ने आज यह बात कही। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन सदस्यीय समिति सोमवार को अपनी रिपोर्ट जमा करेगी जो इस बारे में भी जांच कर रही है कि स्कूल सुरक्षा नियमों का पालन कर रहा था या नहीं।
पुलिस ने हत्या के सिलसिले में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। खिरवार ने बताया कि कुमार ने अपराध में अपनी भूमिका पहले ही कबूल कर ली है और इस बात की जांच की जाएगी कि अन्य लोग इसमें शामिल थे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सात दिन में मामले की जांच पूरी कर लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस बात के प्रयास किये जाएंगे कि फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाया जाए और अधिकतम संभावित सजा दिलाने की मंशा रहेगी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और महिला तथा बाल विकास विभाग के एक अधिकारी की समिति इस बारे में रिपोर्ट जमा करेगी कि स्कूल ने सुरक्षा नियमों का पालन किया या नहीं। खिरवार ने कहा कि रिपोर्ट सोमवार को आ सकती है और इसके नतीजों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि जिले के अन्य स्कूल सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं।
Tags Block Education Officer District Education Officer Gurujram Police Commissioner Sandeep Khirwar Ryan International School
Check Also
‘ओडिशा पर्ब’ कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल
दिल्ली में ‘ओडिशा पर्ब’ (Odisha FRestival) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ...