Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज देखेंने को मिला ये बदलाव, जानिये आज के महानगरो का रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को ठहराव के बाद आज एक बार फिर गिरावट देखी गयी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल करीब एक महीने तथा डीजल की तीन सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 17 पैसे घटकर 74.65 रुपये प्रति लीटर रह गयी।

यह 25 दिसंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। डीजल भी 19 पैसे सस्ता होकर 67.86 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका जो 30 दिसंबर 2019 के बाद न्यूनतम मूल्य है।

कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 18-18 पैसे गिरकर क्रमश: 77.26 रुपये और 77.54 रुपये प्रति लीटर रह गये। मुंबई में इसकी कीमत 17 पैसे टूटकर 80.25 रुपये प्रति लीटर पर रही। डीजल की कीमत कोलकाता में 19 पैसे घटकर 70.22 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी। मुंबई और चेन्नई में यह 20-20 पैसे सस्ता हुआ। एक लीटर डीजल मुंबई में 71.15 रुपये और चेन्नई में 71.70 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।

About News Room lko

Check Also

‘पहले दो चरणों के दौरान कम मतदान की बात मिथक, असल में वोटर बढ़े’, एसबीआई रिसर्च का दावा

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दो चरणों में 2019 के पहले दो चरणों में हुए ...