लखनऊ- आल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया की अगर कोई भी सरकार अपने चुनावी वादे के मुताबिक काम नहीं करती है तो संगठन उस पार्टी का विरोध करेगी साथ ही पदाधिकारियों ने साफ-साफ शब्दों मे बताया की पिछली बार संगठन के सभी लोगो ने सपा को वोट दिया था जिसके फलस्वरूप सपा प्रदेश मे पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी । परंतु सपा अपने 5 साल के कार्यकाल मे अल्पसंख्यकों के बुनियादी मुद्दो पर ध्यान नहीं दिया और ना ही संविधान के अनुच्छेद 341 को लेकर लोकसभा मे कोई भी प्रश्न उठाया इसलिए आगामी चुनाव मे संगठन सपा को वोट नहीं देगी । आल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० वसीम सिद्दीकी ने बताया की विगत 20 वर्षो से दलित मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर राष्ट्र व्यापी आंदोलन करते हुये संविधान के अनुच्छेदन 341 मे संशोधन को लेकर राजनीतिक पार्टियों पर दबाव बनाते है । मो० वसीम सिद्दीकी ने बताया की उत्तर प्रदेश के चुनाव पर पूरे मुल्क की नज़र है व की प्रदेश मे बसपा व भाजपा मे मुक़ाबला है । इसबार संगठन से जुड़े सभी लोग बसपा को वोट देकर प्रदेश मे पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएँगे ।
Tags no vote to sapa
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...