कोलकाता। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनके टीम में पर्याप्त प्रतिभा मौजूद है जिससे कि वह पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों में भारत को चुनौती पेश कर सकें। आस्ट्रेलिया की दौरे की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे रविवार को चेन्नई में वर्षा से प्रभावित पहले एकदिवसीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन स्मिथ का मानना है कि विश्व चैंपियन टीम के पास स्तरीय खिलाड़ी हैं जिससे कि वह मौजूदा श्रृंखला में वापसी कर सकें। यहां ईडन गार्डन्स में होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व स्मिथ ने कहा, ‘‘बेशक उस दिन हमारे लिए मैच टी20 की तरह था, विशेषकर जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि अगर 50 ओवर होते तो खिलाड़ियों को लय में आने और सही तरीके से खेलने का मौका मिलता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘(लेकिन) हमें अब भी अपने खिलाड़ियों पर यकीन है। मुझे लगता है कि उनके अंदर काफी प्रतिभा है और उम्मीद करते हैं कि हमारे पास ऐसी टीम है जो यहां अगले कुछ मैचों में भारतीय टीम को चुनौती दे सकती है। ’’भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट पर 281 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके बाद बारिश होने के कारण आस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा।
Tags Australian captain Steve Smith international match kolkata ODI series world champion team
Check Also
‘ओडिशा पर्ब’ कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल
दिल्ली में ‘ओडिशा पर्ब’ (Odisha FRestival) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ...