Breaking News

मध्य प्रदेश में अब हर महीने बेरोजगारों को मिलेंगे 5 हजार रुपए

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा शहरी बेरोजगारों के लिए शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना’ के तहत बेरोजगारों को अब चार हजार रुपए की जगह पांच हजार रुपए मासिक मिलेंगे. यह जानकारी जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने दी. शर्मा ने बुधवार को कहा, “राज्य के शहरी गरीब युवाओं के लिए 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना’ चलाई गई है. इस योजना में युवाओं को प्रशिक्षण के साथ चार हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाता है. इसे बढ़ाकर अब 5,000 रुपए किया जा रहा है.”

मालूम हो कि राज्य में सत्ता बदलाव के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के शहरी गरीब युवाओं के लिए 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना’ बीते साल फरवरी में शुरू की थी. देश के ग्रामीण इलाकों में गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चल रही मनरेगा योजना की तर्ज पर शहरी बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना बीते साल शुरू की गई.

‘मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना’ में 21 से 30 वर्ष आयु समूह के वे शहरी नौजवान लाभान्वित हो रहे हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम है. उन्हें अब तक 100 दिन में 4,000 रुपए महीने के हिसाब से कुल 13,500 रुपए मानदेय मिल रहा है. आगामी दिनों में मानदेय बढ़ाकर 5,000 रुपए मासिक किया जा रहा है, जिससे अब उन्हें 100 दिनों में 16,500 रुपए मानदेय के तौर पर मिलेंगे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...