नानपारा-बहराईच। बिजली विभाग नानपारा सुधरने का नाम नही ले रहा चाहे जितना प्रदेश के मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री बिजली सुधार और शेड्यूल के हिसाब से देने का दावा चाहे जितना करे मगर बिजली विभाग के कर्मचारियों को सुधरना नही है नगरीय छेत्रो में भी 6 घंटे बिजली नही दी जा रही है जहां कहीं भी ट्रान्सफर जल जाता है जल्दी उसको बदला नही जाता नगर के पुरानी बाजार के उपभोक्ता काफी समय से मानक के हिसाब से ट्रांसफार्मर रखने की मांग विभागीय अधिकारियों से कर रहे है मगर हमेशा लोड के हिसाब से कम पॉवर का ट्रांफार्मर रख दिया जाता है जो चल नही पाता आये दिन जल जाता है काफी समय से इस मोहल्ले में ट्राली ट्रांसफार्मर लगा सप्लाय दी जा रही थी मगर अब उसको हटा दिया गया है और ट्रांसफार्मर रख तो दिया गया है मगर सप्लाई चालू नही की गई जिससे लगभग 4 हजार की आबादी बिजली के साथ पानी के लिए भी तरस रही है।
Tags Bahraich chief minister Energy Minister Nanpara Transformer
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...