हमारे शरीर के लिए पौषक तत्वों का इस्तेमाल बेहद आवश्यक होता है क्योकि इनके इस्तेमाल से ही हमारे शरीर को उर्जा मिलती है और हमारी बॉड़ी बेहतर तरीके से काम करती है।आमतौर पर सब्जी बनाने में काम आने वाला कच्चा प्याज भी हमें कई प्रकार की बीमारियों से दूर रखता है।कच्चे प्याज में विटामिन, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो कि हमारे शरीर को आवश्यक पौषण प्रदान करते है।
हालांकि इस बात ध्यान अवश्य रखा जाए कि सर्दी—जुकाम और गला खराब होने पर कच्चा प्याज खाने से बचना चाहिए।अन्य परिस्थितियों में प्याज का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।कच्चे प्याज को सलाद के रूप में खाने से हमारी पाचन क्रिया मजबूत होती है और डायबिटीज भी कंट्रोल में बनी रहती है।
इसके अलावा कच्चा प्याज खाने से हमारी आंखों की रोशन बढ़ती है और आंखों से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं भी खत्म होती है। प्याज का रोजाना खाने में इस्तेमाल करने से हमारे शरीर में कैंसर के जीवाणुओं के बढ़ने का खतरा भी कम हो जाता है।
विशेषज्ञों ने इस बात को बताया है कि प्याज में ऐसे तत्व पाए जाते है जो छाती, मुंह और पेट के कैंसर होने के खतरे को कम करने में मददगार है।इसके साथ प्याज में विटामिन, कैल्शियम, आयरन, एंटी-एलर्जिक, एंटी-ऑक्सीडेंट आदि प्रकार के गुण होने के कारण खाने में इसका इस्तेमाल करने से यह भोजन को पचाने में मदद करता है।सलाद के रूप में प्याज का नियमित सेवन करने से कब्ज,एसिडिटी और पेट दर्द सहित पेट की समस्याओं से बचा जा सकता है।