भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL Plan) अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लाया है। दरअसल अच्छी खबर उन यूज़र्स के लिए है, जो ज़्यादा मोबाइल डेटा प्रयोग करते हैं। हम बात कर रहे बीएलएनएल के 548 रुपये के प्लान के बारे में। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 5GB डेटा दिया जा रहा है। आइए जानते हैं प्लान की पूरी डिटेल
टेलिकॉम टॉक पर भारत संचार निगम लिमिटेड का 548 रुपये का प्लान PRBSTV (स्पेशल टैरिफ वाउचर) है। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। दिन का 5GB डेटा समाप्त होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर यूज़र्स को 80Kbps की स्पीड मिलती है। जानकारी के लिए बता दें 548 रुपये के इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग व SMS बेनिफिट नहीं जाता है। BSNL का 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड ग्राहकों के लिए कई अनुअल प्लान भी ऑफर करती है। ग्राहक सिर्फ 1,999 रुपये में यूज़र्स को 365 दिनों की वैधता दी जाती है, यानी कि ग्राहक एक बार रिचार्ज करके सारे वर्ष प्लान का लाभ पा सकते हैं। इसमें यूज़र्स को 80 केबीपीएस की स्पीड से 3 जीबी डेटा व 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
इसके साथ ही कंपनी यूज़र्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट भी देती है। इसके अतिरिक्त यूजर्स को प्लान में भारत संचार निगम लिमिटेड टीवी व ट्यून्स की सर्विस मुफ्त में दे रही है। जानकारी के लिए फिर से बता दें 1,999 रुपये वाले इस प्लान की वैधता 65 दिनों की है।