Breaking News

सिल्वर ट्रॉफी लेकर फैंस का इस चीज़ के लिए शुक्रिया अदा करते दिखे नोवाक जोकोविच

रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे, नोवाक जोकोविच बड़ी सी सिल्वर ट्रॉफी लेकर फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे थे. उन्होंने 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था.

दूसरी ओर, ऑस्ट्रिया के थिएम बाएं हाथ में रनरअप ट्रॉफी लेकर न्यायालय से बाहर निकल रहे थे, दूसरे हाथ में था रैकेट, जूते व पसीने से भीगे कपड़ों भरा उनका बैग. ऐसा ही दृश्य पिछले 16-17 वर्ष में आमतौर पर दिखता है- क्योंकि इन वर्षों में अधिकांश ग्रैंड स्लैम में बिग-3 का कोई मेम्बर न्यायालय पर ट्रॉफी लिए रहता है. बिग-3 यानी रोजर फेडरर, राफेल लड़ाकू विमान नडाल व नाेवाक जोकोविच. यही तीनों खिलाड़ी पिछले डेढ़ दशक से टेनिस न्यायालय पर छाए हुए हैं. इनका दबदबा तोड़ने वाला खिलाड़ी वैसे नजर नहीं आ रहा.

पिछले 15 में से 14 ऑस्ट्रेलियन ओपन बिग-3 ने जीते. वहीं, महिला कैटेगरी में ऐसा बिल्कुल नहीं है. पिछले 5 ग्रैंड स्लैम में संसार को 5 नयी चैम्पियन मिली हैं. अगर, 2010 से अब तक के टेनिस ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इन 11 वर्षों में पुरुष सिंगल्स में सिर्फ 6 खिलाड़ी ही चैम्पियन बने. वहीं, महिला कैटेगरी में 20 खिलाड़ियों ने टाइटल जीते. इस दौरान 41 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेले गए.

इन 20 खिलाड़ियों ने 41 टाइटल जीते
2010 के बाद से अब तक 41 ग्रैंड स्लैम खेले गए हैं, इसमें 20 भिन्न-भिन्न खिलाड़ी चैम्पियन बनी हैं. हालांकि, इसमें से 12 टाइटल सिर्फ अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने जीते हैं. उनके अलावा, फ्रांसिस्का शियावोन, किम क्लिस्टर्स, ली ना, पेत्रा क्वितोवा, समांथा स्टोसर, विक्टोरिया अजारेंका, मारिया शारापोवा, मरियन बार्ताेली, फ्लाविया पेनेटा, एंजलिक कर्बर, गरबाइन मुगुरजा, जेलेना ऑस्तापेंको, स्लोएन स्टीफंस, कैरोलिन वोज्नियाकी, सिमोना हालेप, नाओमी ओसाका, एश्ले बार्टी, बियांका आंद्रेस्कू व सोफिया केनिन चैम्पियन बनी हैं.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...