चौकी रमवापुर मे एक बृद्ध को बाईक सवार ने मारी टक्कर जिससे बृद्ध हुआ घायल। आसपास के लोगो ने पहुँचाया सीएचसी इकौना मे कराया दाखिल जहांगीराबाद हुआ उपचार चिकित्सक ने इलाज के दौरान गंभीर किया बहराइच जिला चिकित्सालय रिफर किया । थाना इकौना ग्राम चैनपुर निवासी राम नरेश पुत्र गनेश गांव चैनपुर चैराहे पर घर से पैदल आते समय पीछे से तेज रफ्तार मे आ रहा एक बाईक सवार ने मंगलवार को तीन बजे ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल को सीएचसी इकौना मे मंगलवार की शाम 5 बजे दाखिल कराया गया ।घायल को सिर शरीर मे मे गंभीर चोट आने से बेहोशी हालात मे दवा चलायी गयी है । चिकित्सक ने घायल को बहराइच रिफर किया है ।
Tags Bahraich District Hospital Chawki Ikona Jahangirabad Ramvapur Thana Ikona Village Chainpur
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...