आगरा। आगरा फोर्ट डिपो की वॉल्वो बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कोहरे के चलते हादसे का शिकार हो गयी। फतेहाबाद क्षेत्र में खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकराने के बाद बस 40 फिट गहरी खाई में गिर पड़ी। इसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भीषण ठंड में कोहरे का कहर सड़कों पर भी है। भयंकर कोहरे के कारण आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ जा रही वोल्वो बस खाई में गिर गयी।
आगरा में थाना फतेहाबाद के गांव सिकरारा के पास वोल्वो बस हादसे का शिकार हो गई। आगरा से लखनऊ जा रही इस बस में 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। आगरा फोर्ट डिपो की वॉल्वो बस लखनऊ जा रही थी। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव में जुटी है। फोर्ट डिपो की रोडवेज बस सोमवार सुबह 7रू00 बजे आगरा की ओर से लखनऊ जा रही थी। बस में 35 से अधिक सवारियां बताई जा रही है। फतेहाबाद क्षेत्र में सिकरारा गांव के पास रात से एक्सप्रेस वे पर बीच में ट्रक खराब खड़ा था। कोहरे के चलते बस चालक को याद दिखाई नहीं दिया। तेज रफ्तार में रोडवेज बस ट्रक में पीछे से टकराने के बाद 40 फुट गहरी खाई में जाकर पलट गई ।बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना स्थल से 400 मीटर दूर सिकरारा गांव स्थित था वहां के लोगों ने चीख पुकार सुनी तो वे मौके पर दौड़कर पहुंचे ।
Tags Agra-Lucknow Expressway Bus Accident
Check Also
जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...