Breaking News

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए सड़कों पर उमड़ी भीड़

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रीथ समर्पित की और अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

सड़क के किनारे भवनों की सभी मंजिलों में लोग सिर झुकाए हाथ जोड़कर खड़े थे और वे दुखी मन से हाथ बढ़ाकर फूलों की बारिश करते दिखे। जितने लोग वाहनों में रामपुर की ओर बढ़े आ रहे थे, उससे ज्यादा पैदल चल रहे थे। पार्थिव देह पौने आठ बजे रामपुर पहुंच गई।

जैसे ही पार्थिव शरीर पद्म पैलेस में पहुंचा तो उनके चाहने वालों ने कौन आया कौन आया, देखो-देखो शेर आया नारा लगाया। इससे पूरा रामपुर शहर गूंज उठा। पार्थिव देह को महल के भीतर ले जाने के बाद राजसी परंपरा के अनुसार यहां दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

जेपी नड्डा ने वीरभद्र सिंह को अंतिम विदाई देते हुए कहा कि वीरभद्र की राजनीतिक विचारधारा और दल भले ही अलग थे लेकिन वो अपने सौम्य व्यवहार की वजह से विरोधियों के दिलों में रहते थे.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...