Breaking News

नेपाल के माउंट मानसलू में हुआ बड़ा हादसा, भीषण हिमस्खलन की चपेट में आया बेस कैंप

नेपाल के माउंट मानसलू में बेस कैंप भीषण हिमस्खलन टकराने से हड़कंप मच गया .इनमें से 5 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि 7 को सुरक्षित बचा लिया गया था. वहीं लापता अमेरिकी पर्वतारोही हिलारी नेल्सन मृत पाई गई थीं. एक अन्य मृतक की पहचान क्लाम्बिंग असिस्टेंट अनूप राय के रूप में हुई.

शिविर IV के ठीक नीचे के मार्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने से यह घटना हुई. सेवन समिट ट्रेक्स, सटोरी एडवेंचर, इमेजिन नेपाल ट्रेक्स, एलीट एक्सपीडिशन और 8K एक्सपेडिशन के शेरपा पर्वतारोही इसमें घायल  हुए थे.बर्फबारी के कारण रास्ते पूरी तरह से खराब हो गए और कई नए रास्तों पर बर्फ भी जम गए जिससे फिसलन काफी ज्यादा बढ़ गई।

बता दें कि पिछले हफ्ते भी बेस कैंप हिमस्खलन की चपेट में आने से दो पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी और 12 घायल हो गए थे।गौरतलब है कि लापता अमेरिकी पर्वतारोही हिलेरी नेल्सन बुधवार को मृत पाई गई थी।नेपाल की माउंट मनासलू चोटी फतह करने के लिए गाजियाबाद के सागर कसाना भी रवाना हुए थे. सोमवार को हाड़ गला देने वाली ठंड़ में वह पर्वतारोही दल के साथ रास्ते में ही थे और बर्फीला तूफान में फंस गए.

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...