विवादित ट्वीट के कारण चर्चा में आए एसपी हिमांशु कुमार शनिवार को निलंबित कर दिया है। उनके निलंबन के प्रस्ताव का अनुमोदन करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुशासनहीनता के मामले में सख्ती का संकेत दिया है।
पुलिस महकमे में इसे कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है। हिमांशु नई सरकार के कार्यकाल में निलंबित होने वाले पहले बड़े अफसर हैं। फिलहाल वह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध हैं। सचिव गृह मणि प्रसाद मिश्र ने हिमांशु कुमार के निलंबन की पुष्टि की है। अपने ट्वीट के जरिए पुलिस महकमे को कठघरे में खड़ा करने वाले वर्ष 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु कुमार के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।
Tags cm conflicting tweets himanshu IPS suspension Uttar Pradesh yogi saditya nath
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...