Breaking News

महाराष्ट्र में अभी अभी हुआ बड़ा हादसा, एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग में महिला पायलट जख्मी

महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके में ट्रेनी एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग का मामला सामने आया है।यह दुर्घटना सुबह 11:30 बजे हुई।मिली जानकारी के अनुसार टू सीटर प्लेन था।

इस घटना में विमान दो टुकड़ों में बंट गया और 22 वर्षीय महिला पायलट भाविका राठौर जख्मी हो गई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा आज सुबह 11:30 बजे हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ था, जब भाविका राठौड़ ट्रेनिंग के लिए एक छोटी उड़ान पर थीं।

जिसकी इंदापुर में एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ गई। पुणे डिस्ट्रिक्ट एसपी डॉ अभिनव देशमुख ने कहा है कि यह ट्रेनी एयरक्रॉफ्ट Carver Aviation कंपनी का है।इस ट्रेनी एयरक्राफ्ट को 22 वर्ष की भाविका राठौड़ उड़ा रही थीं।

तकनीकी खराबी के उपरांत उन्होंने इसे खेत में लैंड कराया। इस बीच उन्हें भी चोट भी लग गई। जिसके उपरांत उन्हें नवजीवन अस्पताल में एडमिट लार्वा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन का इमरजेंसी स्टाफ मौके पर पहुंच गया है और हालात का जायजा लिया है।

About News Room lko

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...