मुंबई में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां के बोरीवली पश्चिम में साईबाबा नगर में एक चार मंजिला इमारत ढह गई. मौके पर भारी पुलिसबल और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. इमारत में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
गनीमत रही कि इमारत खाली थी और हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है।क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि सुबह लिफ्ट पांचवीं मंजिल पर अटक गई थी और उसके भीतर फंसे पांचों लोगों को आधे घंटे के बाद बचाया जा सका। सावंत ने कहा कि लिफ्ट में फंसे लोगों में 63 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला भी थीं।
एक अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है।अधिकारियों ने बताया, बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ढह गई। मुंबई दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।