फिरोजाबाद जनपद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में एक ई रिक्शा को लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी.इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.मुठभेड़ में दो बदमाशों की गिरफ्तारी हुयी है।
शिकोहाबाद के सीओ अविनेश कुमार ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद के थाना मक्खनपूर में दिनांक 29 मार्च की बीती देर रात साती पुल के पास ई रिक्शा चालक कासिम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मोहल्ला कश्मीरी गेट के साथ 04 अपराधियों द्वारा मारपीट कर ई-रिक्शा छीन लिया गया। जिसकी सूचना डायल 112 के माध्यम से प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना मक्खनपुर पुलिस व एसओजी एवं सर्विलांस टीम के द्वारा घेराबंदी की जिसमें ई-रिक्शा लूटकर भाग रहे चारों बदमाशों को ग्राम घुनपाई के पास घेर लिया ।अपने आपको घिरता देख कर बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जिसका नाम मोहम्मद हाशिम पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी गली नंबर 7 मौला अशरफ गंजथाना रसूलपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा गोलू कुमार पुत्र राम अवतार सिंह निवासी बारालोकपुर थाना चौबिया जिला इटावा गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों से ई रिक्शा और तमन्चा/कारतूस बरामद हुआ। प्राथमिकपूछताछमें गिरफ्तार अभियुक्तों ने लगभगआधा दर्जनसेअधिक घटना करना/बताया, जिनका सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
मौके से दो बदमाश – जिनके नाम साबिर पुत्र सुदामा निवासी डेरा बंजारा थाना नारखी तथा मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद मुकीम निशा निवासी अशरफ गंज मुकीम होटल रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए , जिनकी तलाश जारी है। घायल अपराधी को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा