अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में तालिबान की ओर से किए गए एक मोर्टार हमले में 3 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है।रिपोर्ट के अनुसार, ये हमला गुरुवार को फारयाब प्रांत के क्वासर जनपद में किया गया औैर इसमें एक महिला और 3 बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य महिला जख्मी भी हो गई।
अफगानिस्तान देश के बल्ख प्रांत में आर्मी ने एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकवादी संगठन तालिबान के एक जिला कमांडर सहित 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। विशेष बलों के प्रमुख ने शुक्रवार को ये सूचना दी।
अफगान नेशनल आर्मी स्पेशल ऑपरेशंस कोर ने एक बयान जारी कर कहा कि अफगानिस्तान वायु सेना ने बल्ख प्रांत के चिमटल जनपद में गुरुवार रात हवाई हमले किये जिसमें तालिबान का जिला चीफ शाह मोहम्मद जबर और दो अन्य डिवीजनल कमांडर मौलवी कदीम और हेननायत मारे गए।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में टेररिस्ट अटैक आए दिन होते रहते हैं। यहां के जाजवान क्षेत्र में देर रात विशेष अभियान के अंतर्गत सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 11 तालिबानी आतंकवादी और सरकार समर्थक स्थानीय नेता सहित 13 लोग मारे गए थे।