Breaking News

तालिबान की ओर से किए गए एक मोर्टार हमले में 3 बच्चों समेत एक महिला की हुई मौत

अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में तालिबान की ओर से किए गए एक मोर्टार हमले में 3 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है।रिपोर्ट के अनुसार, ये हमला गुरुवार को फारयाब प्रांत के क्वासर जनपद में किया गया औैर इसमें एक महिला और 3 बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य महिला जख्मी भी हो गई।

अफगानिस्तान देश के बल्ख प्रांत में आर्मी ने एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकवादी संगठन तालिबान के एक जिला कमांडर सहित 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। विशेष बलों के प्रमुख ने शुक्रवार को ये सूचना दी।

अफगान नेशनल आर्मी स्पेशल ऑपरेशंस कोर ने एक बयान जारी कर कहा कि अफगानिस्तान वायु सेना ने बल्ख प्रांत के चिमटल जनपद में गुरुवार रात हवाई हमले किये जिसमें तालिबान का जिला चीफ शाह मोहम्मद जबर और दो अन्य डिवीजनल कमांडर मौलवी कदीम और हेननायत मारे गए।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान में टेररिस्ट अटैक आए दिन होते रहते हैं। यहां के जाजवान क्षेत्र में देर रात विशेष अभियान के अंतर्गत सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 11 तालिबानी आतंकवादी और सरकार समर्थक स्थानीय नेता सहित 13 लोग मारे गए थे।

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...