वाराणसी। रामनगर थाने क्षेत्र में 2.65 करोड़ की पकड़ी गई अवैध शराब को पुलिस की मौजूदगी में प्रेशर मशीन से नष्ट करा दिया गया। दरअसल अलग-अलग दिनों में पकड़े गए अवैध शराब को थाना परिसर में रखा गया था। पकड़े गए अवैध शराब को पूरी हो चुकी विवेचना और लंबित पड़ी विवेचना को लेकर न्यायालय में दर्खास्त दी गयी थी।
जिसके बाद पकड़े गए अवैध को जिला न्यायालय के आदेश पर तीन सदस्यीय कमेटी की मौजूदगी में शराब का पूरी तरह से विनष्टीकरण कर दिया गया। नष्ट की गई अवैध शराब में अधिकतर हरियाणा जैसे राज्यो से उत्तर प्रदेश समेत अन्य आस-पास के राज्यो में तस्करी की जाती है।