Breaking News

गांधी दंपति ‘लाइफटाइम एचीचमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित

लखनऊ। अपने ही छात्रों द्वारा सम्मान मिले तो उस सम्मान के साथ जो सुखद अहसास होता है, वह अकथनीय होता है। ऐसे में गर्व होता है अपने छात्रों व उनकी प्रगति पर। आज ऐसा ही अहसास किया सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने, जब सीएमएस एल्युमनाई एसोसिएशन ने होटल क्लार्क अवध में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में गाँधी दम्पत्ति को ‘लाइफटाइम एचीचमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया।

सीएमएस के पूर्व छात्रों की ओर से प्रदेश के कानून एवं न्यायमंत्री बृजेश पाठक ने डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनीस अंसारी, पूर्व चीफ सेक्रेटरी, उप्र, दुर्गेश उपाध्याय, मीडिया एडवाइजर, यूपीईआईडीए, किरन बाला चैधरी, आरटीआई कमिश्नर, ले. कर्नल प्रशांत कुमार सिंह, एडीआरएम, डा. सौभाग्य वर्धन, सीएमडी, ओइकोश्रीम, अभिषेक कुमार पाठक, डीआईजी, एसएसबी लखनऊ, प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रेसीडेन्ट एवं एमडी, सीएमएस, रोशन गाँधी, चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर, सीएमएस, सुष्मिता बासु, हेड, क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट, सीएमएस समेत कई गणमान्य हस्तियों ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया।

इस अवसर पर सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सम्मान हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने आज विश्व मानचित्र पर जो स्थान बनाया है, वह संस्था की कर्तव्यनिष्ठ प्रधानाचार्याओं, शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संभव हो सका है, जिनके द्वारा पढ़ाये गये छात्र आज विश्व में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सीएमएस एल्युमनाई एसोसिएशन के प्रेसीडेन्ट एवं इण्टरनेशनल रिलेशन्स के हेड शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मान समारोह में डा. गाँधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर एक फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में डा. गाँधी के 63 वर्षीय योगदान पर प्रकाश डाला गया।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...