शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट का दौर जारी रहा। सेंसेक्स 416 अंकों की गिरावट के साथ 41,528 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 127 अंकों की गिरावट रही और यह 12224 पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार की शुरुआत में शेयर बाजार में मामूली तेजी रही। सेंसेक्स 28 अंकों की तेजी के साथ 41,976 पर रहा, जबकि निफ्टी में महज 5 अंकों की बढ़त रही और यहां 12,351 पर कारोबार हुआ। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.81 अंकों यानी 0.03 फीसदी के बेहद मामूली उछाल के साथ 41,945.37 अंकों पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 3.15 अंकों यानी 0.025 फीसदी की गिरावट के साथ 12,352.35 अंक पर रहा था। पिछले हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स में कुल 345.65 और निफ्टी में 95.55 अंकों का उछाल दर्ज किया गया।
शुक्रवार को सेंसेक्स के सबसे बड़े दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों की मजबूती ने HDFC, ICICI बैंक और TCS जैसे दिग्गजों की गिरावट को संतुलित कर लिया, अन्यथा सेंसेक्स बड़ी फिसलन का शिकार हो सकता था। सेंसेक्स पैक में आश्चर्यजनक रूप से सबसे ज्यादा 5.47 फीसदी की मजबूती टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में दिखी, जबकि इसी सेक्टर पर दिनभर पूरे बाजार की नजर थी।
शुक्रवार दिन के कारोबार के बारे में जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप इन दिनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रमुख सूचकांकों पर टेलीकॉम कंपनियों की AGR देनदारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के नवीनतम फैसले का दबाव देखा गया है। इससे बैंकिंग स्टॉक्स के प्रति निवेशकों की चिंता बढ़ी है, क्योंकि बैंकों को NPA के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।