नाइजीरिया की सरकार ने रविवार को कहा कि देश के आर्थिक हब लागोस के अबुले अदो इलाके में रविवार को हुए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई हैं तथा 60 से अधिक लोग घायल हो गए।
राष्ट्रीय आपातकाल प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) के कार्य समन्वयक इब्राहिम फारिनलोई ने कहा कि रविवार को स्थानीय समयानुसार करीब 9 बजे हुए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई और इस क्षेत्र में स्थित बेथलेहम गर्ल्स कॉलेज की कम से कम 60 छात्राएं घायल हो गई जिन्हें नौसेना के अस्पताल में ले जाया गया।
फारिनलोई ने कहा कि विस्फोट से बेथलहम गर्ल्स कॉलेज और एक प्रसिद्ध होटल सहित 50 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। आग लगने के बाद नाइजीरियन नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एनएनपीसी) एहतियात पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है।
लागोस स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के महानिदेशक ओलूफेमी ओके-ओस्नींटोलू ने कहा कि सरकार विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच करेगी।