इराक में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरान के सैन्य कमांडर की यहां केरमन शहर में मंगलवार को अंतिम मृत शरीर यात्रा के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 35 लोगों की मृत्यु हो गई व 48 अन्य घायल हो गए। लोकल मीडिया ने यह जानकारी दी। इराक की राजधानी बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास पिछले शुक्रवार को हुए अमेरिकी हवाई हमले में सुलेमानी की मृत्यु हो गई थी।
अलजजीरा के अनुसार, ईरान के कुद्स फोर्स के प्रमुख सुलेमानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने हजारों लोग इकट्ठा हुए थे।
ऑनलाइन पोस्ट किए गए शुरुआती वीडियो में लोगों को सड़क पर निर्बल पड़े व अन्य कई लोगों को रोते हुए व उनकी सहायता करने का कोशिश करते हुए देखा गया है।
ईरान की आपात चिकित्सा सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कौलीवंद ने इससे पहले फोन पर देश की सरकारी टीवी से भगदड़ की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “बदकिस्मती से अंतिम संस्कार के दौरान भगदड़ के कारण हमारे कुछ हमवतन साथी घायल हो गए व कुछ लोगों की मृत्यु हो गई है। ”
तेहरान में इससे एक दिन पहले सड़कों पर जुलूस निकला था, जिसमें लगभग 10 लाख लोग शामिल हुए थे। इस दौरान तेहरान यूनिवर्सिटी के सामने नमाजे जनाजा की अगुआई कर रहे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी सबके सामने रोते हुए देखे गए थे।