केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट 1 फरवरी 2021 को पेश करने जा रही है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बजट को पूरी तरह से पेपरलेस रखने को प्रयास किया गया है. इसके लिए सरकार ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप (Union Budget Mobile App) को लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए आम जनता बजट की A to Z जानकारी आसानी से हासिल कर सकेगी. बता दें कि वित्त मंत्री ने हाल ही में इस ऐप को लॉन्च किया था.
फिलहाल, यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर किसी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. ऐप पर जाने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमें लिखा है- संसद में वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट पेश करने के बाद ऐप पर बजट दस्तावेज उपलब्ध होंगे. इसका सीधा मतलब ये है कि संसद में बजट पेश होने के बाद देश की पूरी जनता इस ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर ही बजट से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेगी.
ऐप पर मिली जानकारी के मुताबिक Union Budget Mobile App भारत सरकार के बजट दस्तावेजों को सांसदों और आम जनता के लिए एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है. ऐप संवैधानिक रूप से निर्धारित वार्षिक वित्तीय विवरण (एएफएस), डिमांड्स फॉर ग्रांट्स (डीजी), फाइनेंशियल बिल सहित कुल 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों को डिजिटल मोड और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से देखने की सुविधा प्रदान करेगा.
संसद को प्रस्तुत किए गए बजट दस्तावेजों की सूची में शामिल हैं-
1. वित्त मंत्री का बजट भाषण
2. वार्षिक वित्तीय विवरण (AFS)
3. अनुदान की मांग (DG)
4. वित्त विधेयक
5. FRBM अधिनियम के कहत अनिवार्य स्टेटमेंट
5.a. मैक्रो-इकोनॉमिक फ्रेमवर्क स्टेटमेंट
5.b. मध्यम-अवधि की राजकोषीय नीति सह राजकोषीय नीति
6. व्यय बजट
7. रसीद बजट
8. व्यय प्रोफाइल
9. बजट, एक नजर में
10. वित्त विधेयक में प्रावधानों की व्याख्या करते ज्ञापन
11. आउटपुट आउटकम की निगरानी की रूपरेखा
12. बजट की प्रमुख विशेषताएं
13. बजट दस्तावेजों की कुंजी