Breaking News

BLA के हमलों से दहला Pakistan, 90 Soldiers की मौत

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) (BLA) ने नुश्की में एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है। बीएलए के इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक की मौत (Pakistani Soldiers have Died) हो गई है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के फिदायीन दस्ता माजिद ब्रिगेड ने पाक सेना के एक काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली है। BLA की फिदायीन इकाई माजिद ब्रिगेड ने नुश्की (Nushki) में RCD हाईवे पर स्थित रखशान मिल (Rakhshan Mill) के पास पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के एक काफिले को निशाना बनाकर तबाह कर दिया।

‘भारत को FTA के तहत EU से चिकित्सा उपकरणों पर करनी चाहिए विशेष छूट की मांग’, वैश्विक थिंक टैंक का सुझाव

BLA के हमलों से दहला Pakistan, 90 Soldiers की मौत

पाक सेना का काफिला आठ बसों का था, जो इस हमले में एक बस पूरी तरह से नष्ट हो गया। इस आतंकी हमले में एक बस पूरी तरह से नष्ट हो गई है। हमले के तुरंत बाद बीएलए के फतेह स्क्वाड ने आगे बढ़कर एक अन्य बस को पूरी तरह घेर लिया था। इस हमले में कुल 90 पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई। बीएलए इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि इस संबंध में और जानकारी जल्द ही मीडिया में जारी की जाएगी।

BLA के हमलों से दहला Pakistan, 90 Soldiers की मौत

बताते चलें कि बलूचिस्तान के नुश्की शहर में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले के बाद शहर के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। हमले के बाद हेलीकॉप्टरों और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैन्य बलों के काफिले को भारी नुकसान पहुंचा है और दर्जनों जवान हताहत हुए हैं। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैन्य बलों के काफिले को भारी नुकसान पहुंचा है।

रूस-यूक्रेन ने एक-दूसरे पर किए हवाई हमले, यूक्रेनी उर्जा ठिकानों को भारी नुकसान

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की फिदायीन इकाई माजिद ब्रिगेड ने नुश्की में RCD हाईवे पर स्थित रखशान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के एक काफिले को निशाना बनाया। BLA की फिदायीन इकाई माजिद ब्रिगेड ने नुश्की में RCD हाईवे पर स्थित रखशान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के एक काफिले को निशाना बनाया, जो आठ बसों का था। इस हमले में एक बस पूरी तरह से नष्ट हो गई। इस हमले तुरंत बाद बीएलए के फतेह स्क्वाड ने आगे बढ़कर एक अन्य बस को पूरी तरह घेर लिया था। इस हमले में कुल 90 पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई।

इस हमले के तुरंत बाद बीएलए के फतेह स्क्वाड ने आगे बढ़कर एक अन्य बस को पूरी तरह घेर लिया था. इस हमले में कुल 90 पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई। बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि इस संबंध में और जानकारी जल्द ही मीडिया में जारी की जाएगी।

About reporter

Check Also

दो दिवसीय ‘फरुवाही लोक नृत्य उत्सव’ का शुभारंभ, वक्ताओं ने कहा- लोक कलाओं का संरक्षण व संवर्धन आवश्यक

कुशीनगर (मुन्ना राय)। दुलारी सेवा संस्थान (Dulari Seva Sansthan) द्वारा कुशीनगर स्थित बौद्ध संग्रहालय (Kushinagar ...