लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का सदस्यता अभियान में बुधवार को आलमबाग नगर इकाई द्वारा श्री जय नारायण पीजी कॉलेज, केकेसी में सदस्यता कैंप लगाया गया। जिसके माध्यम से छात्र छात्राओं को सदस्यता दिलाई गई। छात्रों ने सदस्यता के दौरान बताया कि महाविद्यालय परिसर में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा की देख रेख न होने के कारण वह ठीक हालत में नहीं है और न ही आज़ाद जी के जीवन का विवरण प्रतिमा में उल्लिखित है। प्रतिमा के आस पास का वातावरण भी दूषित है।
छात्रों ने बताया कि इन मुद्दों से संबंधित महाविद्यालय प्रशासन की योजनाएं तो बनी हुई हैं मगर ज़मीनी कार्यवाही आज तक शुरू नहीं हुई। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि इन मुद्दों के लिए कॉलेज में आवाज़ उठाई जायेगी। महाविद्यालय में चल रहे एडमिशन से संबंधित समस्याओं को भी सुना गया। कैंप में मुख्य रूप से अभाविप लखनऊ महानगर सह मंत्री उत्कर्ष अवस्थी, आलमबाग नगर इकाई मंत्री हर्ष मिश्रा, निर्मल शर्मा, रक्षित पांडे, अमित कुमार, अनुज सूर्यवंशी, आशीष व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।