Breaking News

एडीजी जोन ने किया माहिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

औरैया। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 17 अक्टूबर से शुरु हुए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार दिनांक 19 जनवरी 2021 को सदर कोतवाली औरैया में महिला हेल्प डेस्क शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर बोलते हुए एडीजी जोन जे.एन. सिंह ने कहा कि पुलिस महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई करेगी। हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस कर्मियों की आठ घंटे के रोस्टर के आधार पर ड्यूटी लगाई जाएगी।

सदर कोतवाली औरैया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजी जे.एन. सिंह ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है, समाज के लोगों को भी महिलाओं के प्रति अपना नजरिया बदलना होगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्प डेस्क बेहद उपयोगी होगी। प्रदेश के सभी 1535 थानों माहिला हेल्प डेस्क शुरु कर दी गई है। इसके अलावा बेटियां महिला हेल्पलाइन का समुचित प्रयोग कर सकतीं हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता ने किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम, सीओ सिटी सुरेंद नाथ, सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह, सीओ अमित कुमार सिंह, कोतवाल प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय, माहिला थाना प्रभारी संगम भदौरिया, क्राइम इंस्पेक्टर शशांक राजपूत मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...