Breaking News

चीन के बाद अब इटली में देखने को मिला कोरोना वायरस का खौफनाक मंजर, इसकी चपेट में आए 27 हजार लोग

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर जारी है। सबसे ज्यादा खौफनाक तस्वीर चीन के बाद अब इटली में देखने को मिल रही है। सोमवार (16 मार्च) को इटली में 349 लोगों की मौत हुई और यहां कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2,158 तक पहुंच गया। इसके साथ ही 3,233 नए कन्फर्म केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 27 हजार 980 हो गई है। चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

गौरतलब है कि दुनिया के 162 देशों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,164 पहुंच चुका है। ऐसे में चीन में 3,226 लोग और चीन से बाहर के देशों में अबतक कुल 3,938 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है।

कोरोना वायरस से इटली के बाद स्पेन यूरोप का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। स्पेन में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के करीब एक हजार नये मामले आए। वहीं, बहरीन में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है।

कोरोना वायरस से पाकिस्तान में पहली मौत दर्ज की गई है। लाहौर के मायो अस्पताल में भर्ती इमरान नाम के मरीज की मौत हो गई है। वो पाकिस्तान के हफीजाबाद का रहने वाला था। इमरान हाल में ईरान से लौटा था। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 186 हो गई है।

About News Room lko

Check Also

ढाका-खुलना हाईवे पर बस-पिकअप ट्रक में टक्कर, एक ही परिवार के पांच समेत 14 लोगों की मौत

बांग्लादेश के ढाका में मंगलवार को एक बस और पिकअप ट्रक की टक्कर में 14 ...