बाल झड़ने की समस्या आज के दौर में एक आम समस्या है लेकिन ये समस्या नई माओ के लिए व भी गंभीर हो जाती है क्योकि जनम देने के बाद शरीर में कई आंतरिक व हार्मोनल बदलाव होते है जिसके चलतेकई नयी माओं को बाल झड़ने की शिकायत रहती है. प्रसव के कुछ महीनों के बाद, अधिकतर माओं को बाल झड़ने की शिकायत होती है.
अगर साइंस के असर में देखे तो हार्मोनल चंगेस के कारन ये बड़ी ही सामान्य बात मानी जाती है क्योकिगर्भावस्था के बाद बाल खोना बिल्कुल सामान्य है व चिंता करने की कोई बात नहीं है. हमारे बालों का 85 फीसदी भाग ही बढ़ता है जबकि हमारे शेष बालों का 15 फीसदी आराम की अवस्था में होता है. यह 15 फीसदी बाल आमतौर पर कंघी करते समय या एक निश्चित अवधि के दौरान बाल धोते समय निकलते हैं, जिसे शेडिंग पीरियड बोला जाता है, जिससे नए बालों के बढ़ने का मिल सके.
बालों के झड़ने के बाद गर्भावस्था का सबसे आम कारण एस्ट्रोजन के स्तर में गिरावट है. इससे बाल आराम की मुद्रा में चले जाते हैं व प्रसव के 4 महीने बाद गिरने लगते हैं. नयी माओं के लिए यह फेज 6 से 8 महीने तक रहता है व पूरी तरह से सामान्य है. लेकिन अगर बालों का गिरना जारी रहता है, तो यह अनीमिया या पोस्ट प्रेग्नेंसी थायरॉयडिटिस के कारण होने कि सम्भावना है. दोनों स्थितियों का उपचार किया जा सकता है, व उसी के लिए एक चिकित्सक से सलाह ली जानी चाहिए. डॉक्टर्स द्वारा आवश्यकया अनुसार दवाइयों को लेकर आप इस समस्या से निवारण पा सकती है.