Breaking News

महासमिति की बैठक में चर्चा के बाद कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की आमसभा व कार्यपालिका बैठक खत्री भवन, विनीत खंड 2,गोमतीनगर लखनउ में कोरोना के शारीरिक दूरी के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न हुई। जिसमें प्रबंध समिति कार्यपालिका खण्ड प्रभारी, सम्बद्ध उप खण्ड समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष अन्य पदाधिकारि गण,महिला प्रभारी आदि उपस्थित थे।

डॉ. बी एन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव एवं राजनाथ सिंह रक्षामंत्री के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राघवेन्द्र शुक्ल के अलावा डॉ. पशुपति पाण्डेय, सीजी नायर, आलोक मिश्रा सभी सचिव, गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति आदि भी उपस्थित थे।

बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद अनेक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गए-

1. महासमिति के प्रयास से स्व कर पद्धति से ग्रुहकर निर्धारण का लाभ समिति के सदस्यों ने उठाया तथा 65000 से अधिक रिहायशी/व्यावसायिक भवनों का कर निर्धारण नगर निगम द्वारा किया गया जिससे नगर निगम की आय दोगुनी हो गयी तथा ईमानदार कर दाताओं को राहत भी मिली।

2. क्षेत्र के चौराहों के सौन्दर्यीकरण व चौडीकरण महासमिति के निरंतर प्रयास से प्रशस्त हो गया।
3. क्षेत्र के कई हिस्सों से सडकों/ फुटपाथों/पार्कों से अधिक्रमण हटाये गये या हटाने की प्रक्रिया त्वरित हो गयी।
4. 25000 से अधिक घरों में पिएनजी गैस कनेक्शन महासमिति के सहयोग से लगाये गये तथा इसको और विस्तृत करने की प्रयास हो रही है। 5. अटल- राज सोलर मिशन के अंतर्गत लगभग 100 घरों में सस्ते दरों में सोलर पैनल लगवाया। इसको भी पूरे गोमतीनगर क्षेत्र में विस्तार करने का लक्ष्य बनाया है।
6. महासमिति के प्रयास से क्षेत्र में सीनियर सिटीजन होम का सपना भी पूर्ण होने जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...