Breaking News

खराब फॉर्म के कारण इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के निशाने पर आए विराट कोहली कहा,”एशियाई बल्लेबाज…”

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश है। विराट की खराब फॉर्म ने उनका पीछा इंग्लैंड में भी नहीं छोड़ा है और वह अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में महज एक अर्धशतक जड़ सके हैं।

आकिब ने कहा कि विराट एक टिपकल एशियाई बल्लेबाज हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में तो सफल हो सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में स्विंग के चलते वह रन बनाने के लिए तरसते हैं।

लेकिन, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी जगहों पर जहां पर गेंद स्विंग और सीम करती है तो वह बॉल को चेस करते हैं जो दिखाता है कि वह कंट्रोल आउट स्विंगर के खिलाफ कितना खराब खेलते हैं।’ विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था और इसके बाद से वह सेंचुरी नहीं जड़ सके हैं।

लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पहली पारी में महज 78 रनों पर ढेर हुई। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 432 रन बनाकर 354 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...