Breaking News

प्रियंका गांधी के बाद भाजपा ने निकाला थैले का ट्रेंड, कांग्रेस सांसद को दिया ‘1984’ लिखा बैग

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा फलस्तीन और बांग्लादेश लिखे बैग लेकर संसद भवन पहुंचने और बयान देने के कुछ दिनों बाद भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने उन्हें एक बैग उपहार में दिया। इस बैग में 1984 लिखा था, जो सिख विरोधी दंगों को प्रदर्शित कर रहा था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनकी सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद 1984 में सिखों के खिलाफ दंगा भड़क गया था।

बनियापाड़ा मंदिरों का मोहल्ला… जहां हैं 12 मंदिर, वहां नहीं रुक रहा पलायन का सिलसिला

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस दंगे में सिख समुदाय के 2730 लोगों की मौत हो गई थी। दंगे की जांच के लिए नानावटी आयोग ने निष्कर्ष निकाला कि शीर्ष नेता जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार एचकेएल भगत इसके लिए जिम्मेदार थे।

प्रियंका गांधी के बाद भाजपा ने निकाला थैले का ट्रेंड, कांग्रेस सांसद को दिया '1984' लिखा बैग

फलस्तीन-बांग्लादेश लिखे बैग के साथ संसद भवन पहुंचीं थी प्रियंका गांधी

16 दिसंबर को प्रियंका गांधी फलस्तीन के समर्थन में एक बैग लेकर संसद भवन पहुंची। इस बैग में फलस्तीन लिखा था। बैग में तरबूज समेत कई फलस्तीनी प्रतीक थे। कांग्रेस नेता ने इसे करुणा का भाव, न्याय और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता बताया। भाजपा ने इसका जमकर विरोध किया। उन्होंने कांग्रेस सांसद पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार मामले में चुप रहने का आरोप लगाया।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था, “बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर उन्होंने (प्रियंका गांधी) ने एक शब्द नहीं कहा। लेकिन फलस्तीन बैग के साथ एक फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं।” इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी की आलोचना की।

अगले दिन 17 दिसंबर को प्रियंका गांधी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले का विरोध जताते हुए एक बैग लेकर संसद भवन पहुंचीं। उनके बैग में इस बार बांग्लादेश लिखा था। कुछ हफ्ते पहले प्रियंका गांधी एक बैग लेकर संसद भवन पहुंची थीं, जिसमें पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी की तस्वीर थी। बैग में मोदी-अदाणी भाई-भाई के नारे भी लिखे थे।

About News Desk (P)

Check Also

डालमिया भारत फाउंडेशन की सरायन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने प्रतिष्ठित “रेवोल्यूशनरी अवार्ड 2024” जीता

डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) यह घोषणा करते हुए गौरवान्वित है कि डीबीएफ द्वारा प्रोत्साहित एवं ...