Breaking News

शिवराज की शिकायत के बाद एअर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री से मांगी माफी, विमानन मंत्री नायडू ये बोले

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की शिकायत के बाद विमानन कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने माफी मांगी है। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर विमानन कंपनी के खिलाफ असंतोष जाहिर किया था। दरअसल, शिवराज ने विमान यात्रा के दौरान एअर इंडिया पर टूटी हुई सीट आवंटित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद विमानन कंपनी को केंद्रीय मंत्री से माफी मांगनी पड़ी

मदरसा आलिया इरफानिया का 47वां भव्य वार्षिक जलसा धूमधाम से मनाया गया

शिवराज की शिकायत के बाद एअर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री से मांगी माफी, विमानन मंत्री नायडू ये बोले

केंद्रीय मंत्री की शिकायत का विमानन कंपनी ने दिया यह जवाब

एअर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री की शिकायत के जवाब में कहा, “आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया निश्चिंत रहें कि हम भविष्य में ऐसी किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए इस मामले को ध्यान से देख रहे हैं।”

केंद्रीय मंत्री को एयर इंडिया के विमान में किस तकलीफ का करना पड़ा सामना

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।”

देश के उपलब्ध संसाधनों में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो : राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन

नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, “हमने इस मुद्दे पर तुरंत एयर इंडिया से बात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हमारी तरफ से डीजीसीए भी मामले की विस्तृत जांच करेगा। और मैंने व्यक्तिगत रूप से शिवराज जी से भी बात की है।”

About News Desk (P)

Check Also

मानवता रामत्व को प्राप्त हो- प्रो श्याम बिहारी अग्रवाल 

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...