देश के शेयर मार्केट के शुरुआती कारोबर में सोमवार को कमजोरी का रुख रहा लेकिन फिर बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. प्रमुख सेंसेक्स प्रातः काल 10.01 बजे 57.07 अंकों की गिरावट के साथ 36,924.70 पर व निफ्टी भी लगभग इसी समय 15.75 अंकों की कमजोरी के साथ 10,930.45 पर कारोबार करते देखे गए. अभी सेंसेक्स 191.01 अंकों की बढ़त के साथ 37,172.78 व निफ्टी 56.85 अंकों की तेजी के साथ 11,003.05 पर कारोबार कर रहा है.
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सूचकांक सेंसेक्स प्रातः काल 12.29 अंकों की गिरावट के साथ 36,808.01 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.5 अंकों की कमजोरी के साथ 10,936.70 पर खुला.
बीते सप्ताह शुक्रवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 337 अंकों की तेजी के साथ 36,981.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 98.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,946.20 पर बंद हुआ. शुक्रवार को प्रातः काल से ही शेयर मार्केट बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा था.