Breaking News

शादी के तीन माह बाद हादसे में युवक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

हसनपुर:  रहरा-हसनपुर मार्ग पर टाटा मैजिक की टक्कर से बाइक सवार अमरपाल नागर (23) की मौत जबकि पत्नी सोनम घायल हो गई। मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने टक्कर मारने वाले वाहन के चालक को गिरफ्तार करने की मांग को घटनास्थल पर ही सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।

एसडीएम के आश्वासन पर करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका। जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अमरपाल नागर रहरा थानाक्षेत्र के तरौली गांव के रहने वाले वीरपाल नागर के बेटे थे। पुलिस के मुताबिक अमरपाल नागर की शादी तीन माह पहले गांव मंगरौला निवासी सोनम के साथ हुई थी।

शनिवार की सुबह करीब दस बजे अमरपाल नागर पत्नी सोनम के साथ बाइक पर सवार होकर हसनपुर से दवाई लेने जा रहे थे। मंगरौला में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक सामने से आ रही टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल को हसनपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। रास्ते में ले जाते समय अमरपाल नागर की मौत हो गई। उधर, बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन एवं चालक के मौके से भाग जाने की सूचना मिलने पर परिजनों में नाराजगी फैल गई।

आक्रोशित परिजन ग्रामीण के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। करीब एक घंटा बाद एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जाम खुलवाया।

About News Desk (P)

Check Also

AI Seminar में बोले Dr Rajeshwar Singh- भारत को AI क्रांति का नेतृत्व करना चाहिए

लखनऊ। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) शब्द गढ़े जाने के बाद से AI ने अभूतपूर्व प्रगति ...