Breaking News

Sitapur Journalist Murder Case: CJA ने की कार्यवाही की मांग, ग्रह मंत्रालय को लिखा पत्र

लखनऊ। सीतापुर (Sitapur) के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी (journalist Raghavendra Bajpai) की दिनदहाड़े गोलियों से की गई निर्मम हत्या की चौतरफा निंदा एवं न्याय की मांग हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को गूगल मीट के माध्यम से साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) की ऑनलाइन बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी (Shashwat Tiwari) ने और संचालन राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान (Shibu Khan) द्वारा किया। बैठक में देशभर से दर्जनों की तादाद में पत्रकारों के साथ ही अन्य विधा के कलमकारों ने शिरकत कर अपनी बातें रखी।

CJA की बैठक में सीतापुर में हुए पत्रकार हत्याकाण्ड पर सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर शहीद पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तत्पश्चात इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स (IFSMN) की कार्यवाहक अध्यक्ष तथा सामाजिक संगठन वी द प्यूपिल की अध्यक्ष मंजू सुराणा ने पत्रकार हित में गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर पत्रकारों के साथ होने वाले अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने का सुझाव दिया।

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि पहले दैनिक जागरण संस्थान से मिलकर उनकी ओर से कार्यवाही की क्या रुपरेखा है, ये भी जानना चाहिए, नहीं तो जो हमसे हो सकेगा वो हम करेंगे। संगठन की संस्थापिका पुष्पा पांड्या ने कहा कि आज कल देखा जा रहा है कि पुलिस द्वारा निर्दोषों पर शिकायत दर्ज की जा रही है। इसलिए पहले सिस्टम पर कार्यवाही तय कराई जाये ओर पत्रकारों के हत्यारों को फांसी दिया जाना चाहिए, ताकि पत्रकारिता जिन्दा रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी ने कहा कि आज पत्रकारों की हत्या के रूप में पत्रकारिता की आवाज और विचारधारा की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में हमारे संगठन की ओर से गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी के साथ ही डीजीपी यूपी पुलिस और जिलाधिकारी सीतापुर को पत्र लिखकर, शहीद पत्रकार के हत्यारों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रुपये बतौर मुआवजा एवं भरण – पोषण हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की माँग की गयी है।

राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं संस्थापक सदस्य मधुसूदन डोरिया द्वारा मामले को भारतीय प्रेस परिषद एवं सूचना प्रसारण मंत्री के साथ ही राज्यपाल से न्याय हेतु गुहार लगाने की बात कही है। उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दिल्ली – एनसीआर के प्रभारी अश्वनी श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश राज्य अनुशासन समिति के चेयरमैन कमाल अहमद खान के साथ ही कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी एवं प्रयागराज जिला इकाई के पदाधिकारियों ने एक राय होकर पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध धरना – प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने की बात कही है।

Raghavendra Bajpai की हत्या से पत्रकारों में भय का माहौल, मीडिया जगत खतरनाक दौर से गुजर रहा है: Raghavendra Narayan

संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य आशीष तिवारी ने कहा कि आज तो पत्रकारों को अपनी कलम रख और रोक देनी चाहिए, क्यूंकि आज हमारा ये पत्रकार भाई मारा गया है, अगला नंबर किसका हो पता नहीं। आज जरूरत है सभी पत्रकारों को एक मंच पर आकर, एकता सुर में आवाज उठाने की तभी वो सुरक्षित हो सकेंगे।

इस दौरान त्रिभुवन सिंह, शारिब कमर अज़मी, प्रदीप कुमार, धीर सिंह यादव, सुनील श्रीवास्तव, महेश चौधरी, अनिल विश्वकर्मा, सुशीला सिंह, कमरुल निशा, एडवोकेट जावेद खान, करम मोहम्मद, सोनू विश्वकर्मा, बाल किशन, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, फरयाद खान, विपिन सिंह, कृष्णा पाठक, विवेक सिन्हा, अभिषेक सिंह, वसीम खान, साजिद सिद्दीकी सहित दर्जनों की तादाद में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य संगठनों के पत्रकार उपस्थित रहे हैं।

About reporter

Check Also

गुरुद्वारा आर्य नगर में आरम्भ किया गया गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को समर्पित सहज पाठ

लखनऊ। धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने वाले सिक्ख पंथ ...