Breaking News

गुरुद्वारा आर्य नगर में आरम्भ किया गया गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को समर्पित सहज पाठ

लखनऊ। धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने वाले सिक्ख पंथ के नौंवे गुरु साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज (Shri Guru Tegh Bahadur Ji Maharaj)के 350वें शहादत दिवस (Martyrdom Day) को समर्पित करते हुए गुरुद्वारा गुरु रामदास जी (Gurdwara Guru Ramdas Ji) आर्य नगर लखनऊ में सहज पाठ का प्रारंभ संगतों द्वारा की गई।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के 350 में शहीदी वर्ष में केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा पूरे प्रदेश में 11000 सहज पाठों की आरंभता का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए केंद्रीय सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार निर्मल सिंह पूरे प्रदेश में गुरुद्वारों में जाकर संग़तो को सहज पाठ करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके अंतर्गत रविवार को गुरुद्वारा गुरु रामदास जी में संग़तों द्वारा सहज पाठ का प्रारंभ किया गया।

Ayodhya: चौदह कोसी सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया रामलला का दर्शन-पूजन

गुरुद्वारा साहब के मुख सेवादार स तेजिंदर सिंह ने बताया कि सहज पाठ करने के लिए संगतों को हिंदी और पंजाबी में सैचियां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसकी सेवा केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा करवाई गई है। इसी वर्ष के नवंबर माह में गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 वें शहीदी दिवस मनाते हुए पूरे प्रदेश की संगतों द्वारा सामूहिक रूप से सहज पाठों की समाप्ति करके गुरु साहब को अपनी श्रद्धांजलि दी जाएगी।

About reporter

Check Also

Sitapur Journalist Murder Case: CJA ने की कार्यवाही की मांग, ग्रह मंत्रालय को लिखा पत्र

लखनऊ। सीतापुर (Sitapur) के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी (journalist Raghavendra Bajpai) की दिनदहाड़े गोलियों से की ...