बुधवार सुबह एक बार फिर जम्मू के सतवारी इलाके में सुरक्षाबलों ने आसमान में ड्रोन देखा. स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू के आसमानों पर लगातार दिख रहे ड्रोन अब सुरक्षाबलों के लिए एक चिंता का सबब बने हुए हैं, जिस से निपटने के लिए प्रदेश के डीजीपी ने मंगलवार को एक अहम बैठक की.
पुलिस सूत्रों ने बताया, च्च्तड़के करीब 0400 से 0407 बजे के बीच वायु सेना अड्डे के पास एक ड्रोन को दो बार मंडराते हुए देखा गया।”उन्होंने कहा कि ड्रोन को वायुसेना अड्डे से सटे नागरिक हवाई अड्डे के पास और चट्टा इलाके के पास देखा गया।
वायु सेना ने भी जम्मू और देश भर के अन्य महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर इस तरह के किसी भी हमले को रोकने के लिए कदम उठाए थे। इसने छोटे ड्रोन से होने वाले खतरों से निपटने के लिए भी कड़े कदम उठाए हैं। जम्मू हमले के बाद, ड्रोन देखे जाने की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और ऐसे कई उदाहरण हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ड्रोन गतिविधि की पुष्टि करते हुए यूनीवार्ता को बताया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले की सूचना दिए जाने के तुरंत बाद अलर्ट जारी किया गया.