Breaking News

Against smoking : जागरूकता अभियान

लखनऊ। धूम्रपान केवल पर्यावरण के लिए ही नही कोरोना वायरस को फैलने में भी मदद करता है। यही वजह है कि सरकार ने भी धूम्रपान को प्रतिबंधित किया था। पर कुछ कारणों से यह प्रतिबंध हटाना पड़ा। ऐसे में जरूरी है कि जनमानस को कोरोना और धूम्रपान के तालमेल के प्रति जागरूक किया जाए। सरल केयर लॉक डाउन डेली एक्टिविटी में “धूम्रपान को छोड़ना है, कोरोना को हराना है” का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगो ने इसमें हिस्सा लेकर धूम्रपान का विरोध दर्ज कराया।

सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि ”सरल केयर फाउंडेशन ‘नो टोबैको’ के मुद्दे पर जागरूकता अभियान चलाती है। 31 मई को हर साल इस मुद्दे पर सेमिनार, इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगो का सम्मान और जिन लोगो ने धूम्रपान का सेवन बंद किया है उनको भी सम्मानित किया जाता है। कोरोना संकट के दौर में धूम्रपान का विरोध बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि धूम्रपान कोरोना को फैलने में मदद करता है। इस लिए यह अभियान शुरू किया गया है।” सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लगतार लोक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज कर रहा है। जिसमें शिक्षा, शेरो शायरी, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।

31 मई को होने “इंटरनेशनल नो टोबैको डे” के उपलक्ष्य में सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी में नो टोबैको पर एक जागरुकता अभियान चलाया गया जिंसमे सरुपा तिवारी, अंतरा श्रीवास्तव, रजनी दीक्षित, अनुराग महाजन, नेहा सिंह, अर्पिता माली, सोना सिंह, अर्चना पंत, सुधा चौधरी, मंजुलिका अस्थाना, अमिता सिंह, मनोज सिंह चौहान, अनुपम बाछिल, रागिनी श्रीवास्तव, डॉक्टर शुचि त्रिपाठी, रेहाना परवीन, पर्निका श्रीवास्तव, डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव “मधुर”, ऋचा अमित, आजिरा सिंह, नेहा सिंह, अंजलि श्रीवास्तव, निधि कोहली, उर्वी पांडेय, अनिता शर्मा, प्रीतू रस्तोगी, खुश्बू रस्तोगी, आदिविका रस्तोगी, धानवी रस्तोगी, तेजस रस्तोगी, अनिका रस्तोगी, रुचि जैन, ललिता प्रदीप, दीप्ति मित्तल, मनमीत कोर, सुप्रिया सक्सेना, रुचि रस्तोगी, मधु सुभाष, रेनू अग्रवाल, रश्मि मेहरोत्रा, अर्चना गोस्वामी, डॉक्टर मृणालिनी शाही, आरती सिंह, निशा मिश्रा, आकांक्षा जैन, सुनीता राय, पुनीता भटनागर, शक्ति वाजपई, रीता सिंह पटेल, सुरभि तिवारी, रितु गौर, अमिता अवस्थी, संचयिता, अजिता सिंह, नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, इरा मजूमदार, मनीषा श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, श्रद्धा वाजपई, दिशा वाजपई, बीना वर्मा,

अलका सहाय, डॉक्टर स्नेहिल पांडेय, सुराभी शर्मा, वागीशा पंत, स्वरा त्रिपाठी, नीरजा शुक्ला, रितु गुप्ता, सपना रावत, आकांक्षा गगन सिंह, संगीता रास्तोगी, मंजुलिका अस्थाना, मधु कीर्ति, राखी लखन, शालिनी श्रीवास्तव, पारुल कपूर, रीता सिंह, रजनी मध्यान, अनिता सिंह, डॉक्टर दीप्ति भल्ला, दीपिका अग्रवाल, रचना अग्रवाल, नूपर सिंह, रानू सिंह, डॉक्टर हिमांगी दुबे, आन्या मौर्य, हर्षिता मौर्य, कुणाल गुप्ता, शुभम मौर्या, स्मृति मौर्य, आयुष सिंह, अंश सिंह, मोहम्मद कैफ, आयुष कुमार, राधेय सिंह, कुणाल गुप्ता, संगीता सिंह, तान्या मिश्रा, शालिनी रास्तोगी, वनिशा शुक्ला, शुभम अग्रवाल, पायल श्रीवास्तव, नविता श्रीवास्तव, समरीन फातिमा, रीना गुप्ता, हेमा खत्री प्रमुख रूप से शामिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...