बिधूना/औरैया। थाना कोतवाली क्षेत्र के खरगपुर निवासी टेंपो समेत 2 दिन पूर्व लापता हुआ युवक सुरक्षित घर वापस लौट आया है, जिस पर उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरगपुर ताजपुर निवासी लगभग 23 वर्षीय अंकित पाल पुत्र जबर सिंह पाल अपना निजी ऑटो चलाता था। वह 2 दिन पूर्व घर से ऑटो चलाने बिधूना आया था, लेकिन बाद में वह घर नहीं पहुंचा उसके परिजनों ने उसकी काफी तलाश की किंतु का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
इस पर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई, तभी शुक्रवार को अचानक वह अपने घर वापस लौट आया। युवक ने बताया है कि वह घर से नाराज होकर रिश्तेदारी में चला गया था और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। युवक के सकुशल घर पहुंचने पर उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस महसूस की है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर