Breaking News

आज लंच में बनाए कुछ स्वास्थ्य वर्धक ट्राई करे शेजवान पुलाव की आसान रेसिपी

पुलाव या तहरीन सिर्फ स्वादिष्ट डिश है बल्कि स्वास्थ्य वर्धक भी है. इसे बनाने के कई भिन्न-भिन्न ढंग हैं. इसकी सबसे बड़ी अच्छाई इसकी विविधता  है. शेजवान पुलाव की रेसिपी:

सामग्री
’ बारीक कटा प्याज- 1 कप  ’ बारीक कटी बीन्स- 1 कप ’ बारीक कटा गाजर- 1 कप ’ बारीक कटी शिमला मिर्च- 1 कप ’ बारीक कटी पत्ता गोभी- 1 कप ’ बारीक कटा अदरक-लहसुन- 1चम्मच ’ उबला हुआ बासमती चावल- 2कप ’ तेल- 2 चम्मच ’ नमक- स्वादानुसार ’ जीरा- 1 चम्मच  ’ सोया सॉस- 1 चम्मच ’ विनिगर- 1 चम्मच ’ शेजवान सॉस- 4 चम्मच ’ धनिया पत्ती- गार्निशिंग के लिए

विधि

पैन में ऑयल गर्म करें  उसमें जीरा डालें. कुछ सेकंड के बाद अदरक-लहसुन डालें. सारी सब्जियां डालें. 5 मिनट तक सब्जियों को फ्राई करें. अब पैन में सोया सॉस, विनिगर और शेजवान सॉस डालें. 2 मिनट फ्राई करें  फिर उसमें उबले हुए चावल डालें. नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. धनिया पत्ती से सजा कर पेश करें.
-मोनिका गर्ग, मेरठ

About News Room lko

Check Also

मलेरिया के लक्षण और कारण, जानिए इस रोग से बचाव के तरीके

आज यानी 25 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हर साल ...