Breaking News

एयरटेल ब्राॅडबैंड उपभोक्ताओं को अब मिलेगा अनयूज्ड डेटा का लाभ

लखनऊ । भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (एयरटेल) ने अपने घरेलू ब्राॅडबैंड ग्राहकों के लिये आज ‘डेटा रोलओवर‘ सुविधा की पेशकश की है। इस सुविधा के तहत सभी अनयूज्ड (जिनका इस्तेमाल नहीं हुआ है) मासिक डेटा को कैरी फाॅरवर्ड किया जायेगा और इसे अगली बिलिंग साइकिल के डेटा बेनिफिट के साथ जोड़ दिया जायेगा। इस तरह ग्राहकों को अधिक लाभ प्राप्त होगा।
यह भारत में फिक्स्ड होम ब्राॅडबैंड सेगमेंट में अपनी तरह का पहला नवाचार है। ‘डेटा रोलओवर‘ सुविधा से यह सुनिश्चित होगा कि एयरटेल होम ब्राॅडबैंड ग्राहकों का कोई भी डेटा बर्बाद नहीं जायेगा, जिसके लिये वे भुगतान करते हैं। साथ ही वे बेहतरीन आॅनलाइन अनुभव का आनंद भी लगातार लेते रहेंगे। उपभोक्ता 1000 जीबी डेटा’ तक जमा कर सकते हैं और माइएयरटेल ऐप्प पर अपने डेटा के इस्तेमाल एवं बैंलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जाॅर्ज मैथन, सीईओ-होम्स, भारती एयरटेल ने कहा, ‘‘एयरटेल में हम हमेशा ही हमारे ग्राहकों को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेवा अनुभव और शानदार वैल्यू प्रदान करने का प्रयास करते रहते हैं। इस नवाचार के माध्यम से हमारे होम ब्राॅडबैंड यूजर्स को अब उनके अनयूज्ड डेटा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह डेटा उनके लिये हमेशा उपलब्ध रहेगा। होम ब्रांडबैंड द्वारा आॅनलाइन कंटेंट की इन-होम खपत में निरंतर विकास देखा जा रहा है। ऐसे में एयरटेल वी-फाइवर और ‘डेटा रोलओवर‘ का संयोजन आज के डिजिटल घरों को वाकई में एक विश्व-स्तरीय अनुभव प्राप्त करने में सक्षम बनायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...