इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने आगामी एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को खतरनाक खिलाड़ी करार दिया और स्वीकार किया कि वह उनकी आक्रामकता का सम्मान करेंगे। एशेज सीरीज 23 नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी। ब्राड ने कहा कि वार्नर मैदान पर काफी आक्रामक रहते हैं और टीम के लिये खतरनाक होंगे। ब्राड ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वार्नर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ आपको नयी गेंद से काफी तरह की गेंद डालने की कोशिश करनी पड़ेगी क्योंकि तभी आप उसे आउट कर सकते हैं। ’’उन्होंने यह भी कहा, ‘‘लेकिन आपको दूसरी योजना भी बनानी होगी और वार्नर जैसे खिलाड़ी के लिये आपको दूसरी योजना का इस्तेमाल अन्य खिलाड़ियों की तुलना में पहले करना होगा।
Tags Ashes series Australia bowler Stuart Broad David Warner England Morning Herald Sydney
Check Also
बेंगलुरु की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार बना ये खिलाड़ी, टीम को संकट में डालकर खुद हुआ आउट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल का एक और मैच हार गई है। टीम ने ...