लखनऊ। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर बोटों को खरीदा गया था, लेकिन जिन बोटों को करोड़ों रुपये खर्च कर बोटिंग के लिए लाया गया है वे सभी घटिया क्वालिटी की निकली हैं। जिसके बाद मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कड़े कदम उठाये गए हैं।
बोट सप्लाई करने वाली कम्पनी नोटिस:-
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करोड़ों रुपये खर्च कर जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग के लिए बोट मंगाई थी। लेकिन एलडीए के मुताबिक, खरीदी गयी उन बोट में से 75 फीसदी बोट घटिया क्वालिटी की हैं। जिसके बाद मामले में एलडीए ने बोट सप्लाई करने वाली कंपनी लिटमस मरीन को नोटिस भेजा है। सचिव जय शंकर दुबे के मुताबिक एलडीए लिटमस मरीन को ब्लैक लिस्टेड करने की भी योजना बना रही है।स्क्। के इंजीनियरों ने पिछले साल मुंबई की लिटमस मरीन से पैडल बोट, रेस्क्यू बोट, गंडोला बोट और इम्पोर्टेड जैकेट खरीदे थे। जब इन बोटों को पहली बात जनेश्वर मिश्र पार्क लाया गया था, तब भी उनमें खराबी की बात कही गयी थी।बोट को पानी में उतारते ही उनमें पानी भरना शुरू हो गया था। जिसके बाद इन बोट्स की रिपेयरिंग करा दी गयी थी।