Breaking News

यूपी की सियासी जंग में आज अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर हरदोई में करेंगे रैली का आयोजन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दल लगातार वोटर्स के बीच जाकर अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ना सिर्फ यूपी की सियासी जंग फतह करने के लिए जनता से संवाद कर रही है बल्कि हर चुनावी फॉर्मूला आजमाया जा रहा है.

इसी कड़ी में आज हरदोई की संडीला विधानसभा के अतरौली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक साझा रैली करेंगे. दोनों नेता महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

इस रैली को लेकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सुभासपा कि ये साझा रैली ऐतिहासिक होगी.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. उधर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं का दावा है कि इस आज होने वाली इस जनसभा में लगभग 1 लाख लोग हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

About News Room lko

Check Also

सीएम योगी ने मुरादाबाद पहुंच सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा-पूर्व सांसद का योगदान स्मृतियों में रहेगा

अमरोहा:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा जनसभा करने के बाद मंगलवार दोपहर बाद मुरादाबाद के रतनूपुरा ...