लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने का फॉर्मूला दिया है। शनिवार को लखनऊ में अखिलेश मे कहा एनडीए को हराने के लिए पीडीए का फॉर्मूला काम आएगा। बता दें कि अखिलेश यादव ने 2019 का लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ मिलकर लड़ा था। हालांकि चुनाव के तुरंत बाद यह गठबंधन टूट गया था।
👉आर्थिक हालात से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए चीन ने किया ऐसा, मदद के लिए पहुंचाई इतनी बड़ी रकम
लखनऊ में आयोजित एनडीटीवी कॉन्क्लेव में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कहा कि भाजपा को पीडीए हरा सकता है। यहां पीडीए से अखिलेश का मतलब ‘पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक’ है। अखिलेश ने कहा, “इस बार मुझे यकीन है कि पीडीए (PDA) एनडीए (NDA) को हराएगी। पीडीए यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक। इस बार उत्तर प्रदेश में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक खास भूमिका निभाएंगे।” अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए विपक्ष के एक संयुक्त मोर्चे के बारे में अपनी पार्टी के दृष्टिकोण पर सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए उनका एकमात्र नारा है, ’80 हराओ, भाजपा हटाओ।’
👉ग्रामीण पर्यटन केन्द्र के साथ “योगा केंद्र” के रूप में परिलक्षित हों अमृत सरोवर : केशव प्रसाद मौर्य
उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि दूसरे दल बड़े दिल के साथ समाजवादी पार्टी के साथ आएं और यकीन दिलाता हूं कि 80 की 80 सीटों पर हमारी जीत होगी। इससे पहले भी हमने कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है और उसके परिणाम भी सामने आए हैं।” अखिलेश ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी उन्हें इसी फॉर्मूले पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई वरिष्ठ नेताओं से बात करने के बाद यही निष्कर्ष निकला है कि जो दल जहां मजबूत है, वहां उसके उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए।
"समाजवादी पार्टी ने बड़ा दिल करके किया है गठबंधन और दलों को साथ लाए हैं। हमें उम्मीद है कि जो भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं वो दल समाजवादी पार्टी का बड़े दिल से साथ दें।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/68NA4o7UZR
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 17, 2023
समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा के दलित वोट बैंक को लुभाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 3 अप्रैल को रायबरेली के मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय में बसपा संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने यह कहकर दलित समुदाय तक पहुंच बनाने की कोशिश कि समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया ने जो रास्ता दिखाया था, वही हाशिए पर पड़े लोगों के उत्थान के लिए बी.आर. अम्बेडकर और कांशीराम ने दिखाया था।
"बीजेपी के लोग लूट करते हैं, बेईमानी करते हैं चुनाव में अपने पैसे की ताकत से, अपने अधिकारियों की ताकत से।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/hl6Dsab7Jy
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 17, 2023
अखिलेश यादव ने राज्य और राष्ट्रीय चुनावों के लिए कांग्रेस और मायावती की बसपा के साथ अपनी पार्टी के पिछले गठबंधनों का हवाला देते हुए दावा किया कि समाजवादी पार्टी हमेशा एक ईमानदार और मिलनसार गठबंधन सहयोगी रही है। उन्होंने कहा, “सपा जहां भी गठबंधन में रही है, आपने हमें सीटों को लेकर लड़ने की बात नहीं सुनी होगी।”