असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भूटान में कुरिचु बांध से शुक्रवार सुबह से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है, और राज्य के निचले इलाकों में जिला प्रशासन को बाढ़ की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने के लिये कहा गया है। मुख्मंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार से पड़ोसी देश में मौसम की परिस्थितियों में सुधार होने के कारण छोड़े गए पानी की मात्रा संभवत: ज्यादा नहीं होगी।
👉लखनऊ की बेटी को मिली चंद्रयान-3 की कमान
आंकड़ों के अनुसार बेकी, मोरा पगलाड़िया, कलदिया और पहुमारा का जल स्तर खतरे के स्तर से नीचे है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, इस साल शुक्रवार शाम तक राज्य में बाढ़ में सात लोगों की मौत हो चुकी है।
This morning, the Kurichu dam authority started releasing excess water. The excess water is being carefully redirected through the gates to control the flow. According to reports, the weather in the upstream of the plant has improved since yesterday. Therefore the amount of water… pic.twitter.com/vpPWFLgfoY
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) July 14, 2023
सरमा ने ट्वीट किया , ”कुरिचु बांध प्राधिकरण ने आज शाम को अतिरिक्त पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पानी को सावधानीपूर्वक बांध के द्वारों से निकाला जा रहा है।” उन्होंने बताया कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने भूटान द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण प्रमुख चार नदियों के जल स्तर पर बक्सा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ें भी साझा किए हैं।