Breaking News

कोटेदार पर लगाया राशन घटतौली का आरोप

लहरपुर सीतापुर। तहसील लहरपुर के गणेशपुर नेवादा में जिलाधिकारी के आदेशानुसार खुली बैठक कर पात्र गृहस्थी व अन्तोदय कार्ड में हो रही घटतौली व तय मूल्य से अधिक पैसे विक्रेता द्वारा लेने के मामले की जाँच मे आपूर्ति अधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल के समक्ष 39 कार्डधारकों ने अपने बयान दर्ज कराए ।
क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर नेवादा निवासी नुसरत अली ने उचित दर विक्रेता शबनम व उसके पति द्वारा घटतौली के साथ निर्धारित दर से अधिक पैसे लेने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी इसी को संज्ञान में लेते हुए विभागीय अफसरों ने जांच के निर्देश दिए थे । शनिवार को गांव में खुली बैठक में आपूर्ति अधिकारी प्रदीप तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल अनीस की मौजूदगी में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारक मुस्ताक, जगदीश प्रसाद, बाबूराम, गुफरान खान, मनोज, बिटन्न, जगदेई, घनश्याम, तानपति, जैनुल अमीन, अम्ब्रिका आदि 39 कार्डधारकों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं ।
ज्यादातर लोग की राशन कम देने की शिकायत है इनके अलावा निर्धारित दर से अधिक पैसे लेने की भी शिकायत की पुष्टि की है । जांच में कुल 107 नाम दर्ज किए गए हैं जो पात्र हैं पर कार्ड नहीं बनाए गए हैं ।
रिपोर्टः मोहम्मद हासिम

 

About Samar Saleel

Check Also

सांसद डा दिनेश शर्मा बने भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद डा दिनेश शर्मा को भाजपा ने ...