Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय की आलिया और सागर ने जीता द्वितीय कैश प्राइज

लखनऊ। यूपी प्रोडक्टिविटी कॉउन्सिल द्वारा नेशनल प्रोडक्टिविटी वीक के अंतर्गत आयोजित वीडियो प्रतियोगिता में भाषा विश्वविद्यालय के एनएसएस यूनिट एक के दो विद्यार्थियों आलिया और सागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

भाषा विश्वविद्यालय की आलिया और सागर ने जीता द्वितीय कैश प्राइज

टीएमयू डेंटल कॉलेज के फेस्ट ग्रेविटास का शुभारम्भ

इस प्रतियोगिता में महिलाओं में डिजिटल लिटरेसी विषय पर एक 5मिनट का वीडियो बनाना था, जिसके लिए उन्हें सिर्फ एक दिन का समय मिला था। इसमे ए आयी टूल के बिना इस video को अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड करना आवश्यक था।

प्रख्यात साहित्यिक प्रकाशन द्वारा सीएमएस छात्रा की किताब प्रकाशित

भाषा विश्वविद्यालय की आलिया और सागर ने जीता द्वितीय कैश प्राइज

अवार्ड सेरेमनी सीबी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय में हुई और इसका आयोजन डॉ सुधा बाजपेयी तथा प्रियंका गुप्ता ने किया। इसमे विद्यार्थियों को 1000 का कैश प्राइज के साथ certificate प्रदान किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...