Breaking News

मेल्विन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये पोस्ट जिसका एक्स गर्लफ्रेंड सना ने दिया ऐसा जवाब

‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट और अभिनेत्री सना खान का बीते दिनों कोरियोग्राफर मेलविन लुईस (Melvin Louis) से ब्रेकअप हो गया था। सना ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया था। वो पिछले काफी समय से मेलविन के साथ रिलेशनशिप में थीं। अब ये दोनों एक्स कपल आपस में एक दूसरे को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं

दरअसल बीते दिनों मेल्विन लुइस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनकी टी-शर्ट पर लिखा था, ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं।’ इस पोस्ट में वह पंतग उड़ाने वाले मांझे को लपेटते हुए भी नजर आ रहे हैं। मेल्विन के इस पोस्ट पर अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सना खान का रिएक्शन सामने आया है।

सना ने एक फोटो पोस्ट करते हुए अपने एक्स को जवाब दिया है। सना खान की फोटो में लिखा, “जो लड़के स्टेटस डाल रहे हैं, ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ उनको बता दूं कि सच्चाई तो यह है कि ‘जाने का है, पर कोई बुलाती नहीं।” इस फोटो को पोस्ट करते हुए सना ने लिखा, सच्चाई। खास उन लोगों के लिए, चिल्लाता है मगर डरने का नहीं।

बता दें सना ने ब्वॉयफ्रेंड मेल्विन लुईस से ब्रेकअप की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी थी। सना ने कैप्शन में लिखा था, ‘यह पहली बार है और ये सच बोलने के लिए मुझे बहुत हिम्मत लगी है। क्योंकि यहां बहुत सारे लोग थे जो इस रिश्ते में विश्वास करते थे और जिन्होंने बहुत प्यार और सम्मान दिखाया लेकिन दुर्भाग्य से मुझे वहां से सम्मान नहीं मिला जहां से मुझे मिलना चाहिए था।’

About News Room lko

Check Also

लंबे इंतजार के बाद ओटीटी पर आई ‘तंगलान’, जानें कहां देख सकेंगे विक्रम की यह फिल्म

विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। बॉक्स ...